अपने गांव मोहल्ले या आसपास के किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के बारे में लिखिए । 100 words in hindi
Answers
Answer:
this is your questions answer
please give me points
अपने गांव मोहल्ले या आसपास के किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के बारे में लिखिए
हमारी कॉलोनी में सबसे प्रसिद्ध व्यक्ति है श्री राम नारायण जी | वो पास में ही स्थित इंटर कॉलेज में सामाजिक विज्ञानं के अध्यापक भी हैं |
श्री राम नारायण जी का व्यक्तित्व उनके नाम की ही तरह उच्च हैं | तथा वे जिनसे भी मिलते हैं उनपर अपने व्यक्तित्व का प्रभाव हमेशा छोड़ते हैं ऐसा कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि उनका व्यक्तित्व अत्यंत प्रभावशाली हैं |
श्री राम नारायण जी प्प्रतिदिन पार्क में योग करते दिखाई देते हैं |तथा वे कॉलोनी के नव युवको को योग के प्रति जागरूक भी करते हैं |
श्री राम नारायण जी अत्यंत धैर्यवान तथा समझदार व्यक्ति हैं | कॉलोनी वाले अक्सर हर रविवार को उनसे किसी न किसी मुद्दे पर सलाह लेने आते रहते हैं | तथा पूरी कॉलोनी उनका बड़ा सम्मान करती हैं |
उपरोक्त प्रश्न से सम्बंधित अन्य प्रश्न के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |
https://brainly.in/question/4199606
#SPJ2