Hindi, asked by jaltarangpayal, 1 day ago

अपने गांव मोहल्ले या आसपास के किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के बारे में लिखिए । 100 words in hindi​

Answers

Answered by suresh373skcgmailcom
1

Answer:

this is your questions answer

please give me points

Attachments:
Answered by himanshu121190
0

अपने गांव मोहल्ले या आसपास के किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के बारे में लिखिए

हमारी कॉलोनी में सबसे प्रसिद्ध व्यक्ति है श्री राम नारायण जी | वो पास में ही स्थित इंटर कॉलेज में सामाजिक विज्ञानं के अध्यापक भी हैं |

श्री राम नारायण जी का व्यक्तित्व उनके नाम की ही तरह उच्च हैं | तथा वे जिनसे भी मिलते हैं उनपर अपने व्यक्तित्व का प्रभाव हमेशा छोड़ते हैं ऐसा कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि उनका व्यक्तित्व अत्यंत प्रभावशाली हैं |

श्री राम नारायण जी प्प्रतिदिन पार्क में योग करते दिखाई देते हैं |तथा वे कॉलोनी के नव युवको को योग के प्रति जागरूक भी करते हैं |

श्री राम नारायण जी अत्यंत धैर्यवान तथा समझदार व्यक्ति हैं | कॉलोनी वाले अक्सर हर रविवार को उनसे किसी न किसी मुद्दे पर सलाह लेने आते रहते हैं | तथा पूरी कॉलोनी उनका बड़ा सम्मान करती हैं |

उपरोक्त प्रश्न से सम्बंधित अन्य प्रश्न के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |

https://brainly.in/question/4199606

#SPJ2

Similar questions