अपने गांव मैं औषधालय खुलवाने हेतु जिलाधिकारी को पत्र लिखो।
Answers
पत्र लेखन - औपचारिक
सेवा में,
जिलाधिकारी महोदय,
जिलाधिकारी कार्यालय,
पुणे - 411001
विषय :- गांव में औषधालय खुलवाने की मांग करने हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
मैं ऋत्विज खुराना, (गांव का नाम) का रहिवासी हूं। इस गांव के सभी नागरिक आप का ध्यान इस ओर लाना चाहते हैं कि, इस गांव में औषधालय नहीं है। महोदय, औषधालय जो कि एक प्राथमिक एवं मूलभूत सुविधाओं में से एक है , इसी अधिकार एवं सुविधाओं से हमारा गांव अभी तक वंचित है।
आजकल तो हर दिन कुछ ना कुछ संक्रमित बीमारियां उत्पन्न हो जाती है, इसका निवारण न किया तो यह और विराट रूप धारण कर लेती है। आए दिन चिकनगुनिया, मलेरिया इसके मरीज की संख्याएं बढ़ रही है। कुछ लोगों को औषधालय ना होने के कारण शहर में जाकर इलाज करना पड़ता है। कभी-कभी तो मरीज के पास समय की कमी तथा पैसों की कमी के कारण व इलाज नहीं कर पाते। समय पर दवाइयां ना मिलने पर अनेकों ने अपने प्राण गँवा दिए।
औषधालय खुलवाने के लिए हमने अन्य संबंधित अधिकारियों से भी निवेदन किया था परंतु इसका कुछ लाभ न हुआ।
आशा है, आप हमारी गंभीर समस्या को समझकर तथा ध्यान में रखते हुए इसका निवारण कर देंगे और त्वरित कार्रवाई कर गांव वालों को औषधालय की उपलब्ध करा देंगे।
धन्यवाद,
भवदीय,
ऋत्विज खुराना,
(पत्र लिखने वाले का पता),
दिनांक : 17 जनवरी, 2021
Answer:
सेवा में,
जिलाधिकारी महोदय,
जिलाधिकारी कार्यालय,
विषय :- गांव में औषधालय खुलवाने की मांग करने हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
इस गांव में औषधालय नहीं है। महोदय, औषधालय जो कि एक प्राथमिक एवं मूलभूत सुविधाओं में से एक है , इसी अधिकार एवं सुविधाओं से हमारा गांव अभी तक वंचित है।
आजकल तो हर दिन कुछ ना कुछ संक्रमित बीमारियां उत्पन्न हो जाती है, इसका निवारण न किया तो यह और विराट रूप धारण कर लेती है। आए दिन चिकनगुनिया, मलेरिया इसके मरीज की संख्याएं बढ़ रही है। कुछ लोगों को औषधालय ना होने के कारण शहर में जाकर इलाज करना पड़ता है। कभी-कभी तो मरीज के पास समय की कमी तथा पैसों की कमी के कारण व इलाज नहीं कर पाते। समय पर दवाइयां ना मिलने पर अनेकों ने अपने प्राण गँवा दिए।
आशा है, आप हमारी गंभीर समस्या को समझकर तथा ध्यान में रखते हुए इसका निवारण कर देंगे और त्वरित कार्रवाई कर गांव वालों को औषधालय की उपलब्ध करा देंगे।
धन्यवाद!
भवदीया / भवदीय
नाम __
पता__