अपने गाँव में पाठशाला खुलवाने हेतु जिला परिषद के अध्यक्ष को पत्र लिखिए।>Płž it is urgent
Answers
पत्र लेखन।
Explanation:
गाँव में पाठशाला खुलवाने हेतु जिला परिषद के अध्यक्ष को पत्र:
सेवा में,
आदरणीय मुख्य अध्यक्ष,
सांगली जिला परिषद,
चिंचेवाडी।
विषय: गाँव में पाठशाला खोलने के हेतू पत्र।
महोदय,
सविनय निविदन यह है कि मैं, अशोक वर्मा, चिंचेवाडी गाँव का निवासी हूँ। दरअसल बात यह है कि हमारे गाँव में कोई पाठशाला नही है। इस वजह से गाँव के बच्चे शिक्षा प्राप्त नही कर पा रहे है।
गाँव के बच्चों को ३ मील की दूरी तय करके दूसरे पाठशाला में जाने के लिए बहुत दिक्कत होती है। इससे बच्चों के साथ उनके माँ बाप को भी परेशानी होती है।
मैं आपसे विनंती करता हूँ कि आप हमारे गाँव में पाठशाला स्थापित करें, जिस वजह से गाँव का हर बच्चा किसी तकलीफ के बिना पढ़ पाएगा।
मुझे उम्मीद है कि आप इस विषय के बारे में जरूर सोचेंगे और शीघ्र ही उचित व्यवस्था करेंगे।
सधन्यवाद।
भवदीय,
अशोक वर्मा,
चिंचेवाडी,
सांगली।
दिनांक: १७ जुलाई, २०२१