अपने गांव और कस्बे के अवलोकन कीजिये ओर वह सर्वाधिक जवलंत समस्याओं के बारे में जानकारी एकत्र कीजिए ओर सम्बंधित संसद सदस्य को इस बारे में सूचित करने के लिए एक प्रितिवेदकन तैयार कीजिये
Answers
its ok i tryed your questions
सांसद महोदय के पास कुछ इस प्रकार प्रतिवेदन लिखें:
सांसद महोदय,
गोरखपुर,
उत्तर प्रदेश
22 जनवरी, 2020
विषय: गांव के समस्या के संबंध में
महोदय,
माननीय से नम्रता से कहना चाहता हूं कि मैं आपके संसदीय क्षेत्र में आने वाले रामपुर गांव का निवासी हूं। मैं यह प्रतिवेदन गांव की समस्या के निवारण हेतु लिख रहा हूं।
हमारे गांव से मुख्य सड़क तक जोड़ने वाले मार्ग में बहुत गढ्ढे बन चुके हैं जो हमेशा दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। बिजली के लिए खंभे तो हैं लेकिन अभी तक बिजली की व्यवस्था नहीं की गई है। गांव में बहुत से ऐसे वृद्ध हैं जिन्हे वृद्ध पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार द्वारा जारी किए जा रहे अनुदान से यह गांव वंचित है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करें। आपका सहयोग अपेक्षित है। इसके लिए हम सभी आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी,
रमन सिंह,
रामपुर ग्राम,
गोरखपुर,
उत्तर प्रदेश