Hindi, asked by gunjalsujata53, 1 month ago

अपनेगाँव या शहर के बसस्थानक के बारे जानकारी शलखो​

Answers

Answered by MenakaQueen
3

Answer:

Explanation:

शहर की स्वच्छता और अनुशासन के बारे में जानकारी।

आजकल शहरों में जनसंख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिस कारण वहां का वातावरण, पानी, जमीन, हवा, खाना आदि सब प्रदूषित हो रहे हैं। अगर शहरों को साफ सुथरा ना रखा गया तो चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैल जाएगी जिससे कोई महामारी फैल सकती है।  

अतः शहर की साफ-सफाई बहुत ही जरूरी है। सफाई के साथ-साथ शहर में अनुशासन भी उतना ही जरूरी है| यदि लोग अनुशासित नहीं होंगे तो चरों तरफ गंदगी ही गंदगी होगी, वाहनों को चलाने में मुश्किल होगी, लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए शहर की स्वच्छता और अनुशासन बहुत ही जरूरी है।

Answered by xxbrokengirlzxx
1

Answer:

शनिचर की शाम थी वह ! मैं घूमने निकल पड़ा था। चलते-चलते बस-स्थानक पर जा पहुँचा । दूर से ही खड़े हुए लोगों की लंबी-लंबी कतार दिखाई पड़ रही थी। हर उम्र के और हर तरह के लोग उस कतार में खड़े थे। उसमें सूट-बूट पहने लोग थे, कुर्ता-टोपी पहने व्यापारी थे और मैले-कुचैले कपड़ोंवाले मजदूर भी थे। गंभीर गृहिणियाँ और शर्मीली युवतियाँ भी उसमें थीं। कुछ स्त्रियों के हाथों में छोटे बच्चे थे। कोई समाचारपत्र या कहानी की पुस्तिका पढ़ रहा था। कुछ वृद्ध चर्चा में डूबे हुए थे। ‘क्यू’ में कुछ बच्चे शरारत कर रहे थे। सचमुच, लोगों का यह जमघट बड़ा ही दर्शनीय था।

Similar questions