Hindi, asked by ishika577, 1 year ago

अपने गर्मी विकास के दौरान आपने एक गरीब बच्चे को पढाई में सहायता की। उस अनुभव का वर्णन करते हुए डायरी का एक पृष्ठ लिखिए

Answers

Answered by ysushlia811
23

Here is your answer ❤️❤️

अपने ग्रीष्मावकाश के दौरान आपने एक गरीब बच्चे की पढ़ाई में सहायता की, उस अनुभव का वर्णन करते हुए डायरी

मैं आज अपने ग्रीष्मावकाश में बिताए दिनों के बारे में लिख रही हूँ | मुझे ग्रीष्मावकाश सबसे अच्छे और यादगार रहेंगे | ग्रीष्मावकाश में मैंने एक गरीब बच्चे की पढ़ाई में सहायता की , यह अनुभव मुझे अच्छा लगा | मैं रोज़ उसे पढ़ाती थी | वह बहुत खुश होता था | उसे बहुत अच्छा लगता की कोई उसे पढ़ा रहा है | उसकी ख़ुशी देखकर मुझे भी बहुत ख़ुशी मिलती थी |

वह ख़ुशी से दिन में सुबह और शाम को पढ़ने आता था | यह अवकाश मेरे लिए बहुत अच्छा रहा , मेरी वजह से किसी और ख़ुशी मिली | बच्चे के साथ पता ही नहीं चला कैसे अवकाश खत्म हो गया | यह दिन मुझे हमेशा याद आएंगे |

Answered by anitadas408
10

Here is your answer ❤️❤️

मैने ने इस बात को गांठ बांध लिया और फिर अपने पिता के साथ लगभग 1 साल तक काम किया लेकिन मुझे कुछ और करना चाहते थे और फिर उन्होंने शुरूआत की युवा इग्नाइटिड माइंड्स की इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को शक्ति प्रदान करना और आत्मनिर्भर बनाना था।

जिस प्रकार एक दिया अंधकार को चीर देता है, ध्रुव तारा भटके हुए नाविकों को सही राह दिखाता है उसी प्रकार व्यक्ति के जीवन में एक रोल मॉडल का बहुत महत्व होता है। एक रोल मॉडल व्यक्ति के मन मस्तिष्क पर छाप छोड़ता है ..✏️✏️✏️✏️✏️

✍️✍️ please mark it brainlist answer..

Similar questions