Hindi, asked by vansh181217, 2 months ago

अपनेगरमी की छु ट्टियााँकै सेवबताइ ईसका ऄनुभि ऄपनेशब्दों मेंविवखए ।

Answers

Answered by kripaa871
2

Answer:

पिछले दिनों घरवालों के साथ हिमाचल प्रदेश की यात्रा करने का मौका मिला। हमने दिल्ली से कालकाजी स्टेशन तक की ट्रेन पकड़ी। इसके बाद टूर और ट्रैवल वालों की कार से आगे का सफर तय किया। हम सबसे पहले शिमला गए। 7 घंटों का ये सफर पहाड़ी रास्तों को देखते और खूबसूरत वादियों में खोए हुए कट गया। रात 3 बजे शिमला के होटल में पहुंचे। सुबह उठते ही घूमने का प्लान बना और फिर से यात्रा शुरू हुई। शिमला के बाद सोलन में एक रिश्तेदार के घर गए। वहां उन्होंने पहाड़ी जन—जीवन के बारे में काफी जानकारी दी। उनकी बातों से लगा कि पहाड़ों का जीवन बेहद कठिन होता है। सोलन के बाद हमने कार से मनाली तक का सफर तय किया। बर्फ के पहाड़ों के बीच मनाली एक बेहद खूबसूरत शहर है। मनाली में सोलंगनाल जाना और एडवेंचर का हिस्सा बनना मजेदार था।

Similar questions