Hindi, asked by rk7719119nitish, 6 months ago

अपने घर की आर्थिक स्थित samasya ka ujagar karte hue Apne pradhanacharya Ko Ek aavedan likhen​

Answers

Answered by bhatiamona
0

अपने घर की आर्थिक स्थिती समस्या का उजागर करते हुए अपने प्रधानाचार्य को एक आवेदन लेखन :

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-12-2020  

विषय : घर की आर्थिक स्थिती समस्या का उजागर करते हुए अपने प्रधानाचार्य को एक आवेदन लेखन

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं (बी) के छात्र हूँ | मेरा नाम मोहन है| मैं आपको अपने घर की आर्थिक स्थिती के बारे में बनाता चाहता हूँ| मेरा परिवार बहुत बड़ा है| मेरे घर में एक ही सदस्य है , जिनकी आय से हमारे परिवार चलता है| मेरे पिता जी बीमार रहते है| मेरी माता जी घर-घर जा कर काम करती है| हमारे घर का गुज़ारा बहुत मुश्किल से होता है| मेरी आप से प्रार्थना है कि आप मेरी स्कूल से किताबे दी जाए और मेरी फीस माफ़  की जाए|  आपकी महान कृपा होगी|

धन्यवाद |

भवदीय,

मोहन |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10117141

आपके विद्यालय के आस पास खाद्य सामग्री बेचने वालों का जमघट लगा रहता है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. इसे हटाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए​|

Similar questions