Hindi, asked by workforanupam1, 13 days ago

अपने घर की बिजली की गड़बड़ी की शीकायत करते हए बिजली बिभाग के क्षेत्रीय प्रबधक को एक पत्र लिखें |





+ 5 thanks to the person who will answer it​

Answers

Answered by Chaitanyarajsingh
2

Explanation:

सेवा में,

विधुत उपअभियंता

गाजियाबाद विधुत निगम (अपने बिजली विभाग का नाम लिखे)

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश (अपने गांव/ शहर का नाम लिखे)

विषय – बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र।

माननीय महोदय,

मेरा नाम मोहन कुमार शर्मा है मैं वार्ड नंबर 11 का निवासी हूं। इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि पिछले कुछ समय से मेरा बिजली का बिल अधिक आ रहा है। जिसके कारण मुझे आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसा लगता है कि बिल में अचानक से वृद्धि हो गयी है, क्योंकि इससे पहले मेरा बिल 1000 से 1500 के बीच में ही आता था परंतु पिछले 2 माह से ये 2500 रुपए तक बढ़ गया है।

अन्तः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया मेरे इस मामले को गंभीरता से देखे और इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कर दे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

आपका विश्वासी

मोहन कुमार शर्मा

पता__

मोबाइल – 630×××××××

पिन – ××××××

दिनांक : –/–/—

बिजली बिल में संशोधन हेतु शिकायत पत्र : Complaint Letter For high Electricity Units in Hindi

सेवा में,

मुख्य अभियंता

राजस्थान राज्य विधुत मंडल

जयपुर

विषय – बिजली बिल में संशोधन हेतु।

माननीय महोदय,

मेरा नाम विकास गुप्ता है, मैं वार्ड नंबर 28 का निवासी हूं। मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरा इस बार का बिल, मीटर में दिखाई गई रीडिंग से बहुत अधिक आया है मुझे लगता है कि यह तकनीकी खामी है जिसके कारण मेरा बिल अधिक आया है।

मेरे मीटर की रीडिंग 300 यूनिट है लेकिन बिजली के बिल में 600 यूनिट दिखाया गया है। अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मेरे बिजली बिल में संशोधन करें जिससे मैं सही समय पर बिल जमा करा सकूं।

धन्यवाद

प्रार्थी

विकास गुप्ता

पता__

मोबाइल – 9885××××××

पिन – ××××××

दिनांक : –/–/—

Similar questions