अपने घर के निकट किसी घरेलू नौकर की दिनचर्या के विषय में लिखो class 9 icse Hindi
Answers
Answered by
4
अपने घर के निकट किसी घरेलू नौकर की दिनचर्या के विषय में लिखो :
घरेलू नौकर की दिनचर्या सुबह से रात तक चलती रही है | घरेलू नौकर सुबह से रात तक मेहनत करता है | घरेलू नौकर का जीवन दुखों से भरा होता है | फिर भी सब बाते छोड़ कर अपनी मेहनत करता है | घरेलू नौकर को तरह-तरह के घरों में काम करना पड़ता है | कई घरों में तो उन्हें इज्ज़त मिलती है , परंतु कई घरों में उन्हें अपमानित होना पड़ता है |
वह सारा दिन काम करते है , पर उन्हें कोई नहीं पूछता की तुम भी थोड़ी देर के लिए आराम कर लो | कोई उन्हें खाने के लिए नहीं पूछता , सब उन्हें काम के लिए आवाज लगते है | उन्हें कभी इज्जत नहीं दी जाती , फिर भी वह चुप-चाप सहन करके काम करता है क्योंकि उसे पता होता उसे अपने परिवार को पालना है | काम कोई भी छोटा बड़ा नहीं होता है , सबसे बड़ी जीवन मेहनत होती है |
Similar questions