अपने घर के पास के पाक की दुर्दशा
सुधारने के लिए किसी दैनिक समाचार पत्र
के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
जागरण संवाददाता, नारनौल।
सूचना अधिकार मंच नारनौल ने जिला उपायुक्त एवं नगरपरिषद अध्यक्ष को पत्र लिखकर हुडा सेक्टर एक में बिग बा•ार के नजदीक स्थित पार्क के बदतर हालात को सुधारने की मांग की है।
मंच के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि इस पार्क की हालात बेहद खराब हो चुकी हैं। पार्क की दीवारें और रे¨लग्स जगह-जगह से टूट चुकी हैं। पूरा पार्क कूड़े के ढेर में बदल चुका है। पेड़ पौधे और घास बिलकुल खत्म हो चुके हैं। झूले उखड़ गए हैं। हालात यह की इस पार्क के एक कोने में कुत्तों का साम्राज्य है तो दूसरे में आवारा सांडों ने स्थाई निवास बना रखा है। आसपास के घरों के लोगों ने अवैध दरवाजे लगाकर इसको आम रास्ता बना दिया है। पत्र में बताया गया है कि पार्क में जो लाइट लगाई है वह 24 घंटे जलती रहती है क्योंकि इस पोल पर कोई स्विच नहीं है। मंच अध्यक्ष ने पार्क में बिना अनुमति के अक्सर होने वाले धार्मिक आयोजनों पर भी पाबंदी लगाने की मांग की गई है। इस दौरान स्थानीय निवासी नरेश यादव, वेद प्रकाश, विनोद, आनंद, सुभाष सामरिया, बनवारी लाल, ब्रह्मदत्त, सीताराम अदि ने भी इस पार्क की दशा सुधारने की मांग की है।
Explanation:
I hope that's help you follow me