Science, asked by friendsstudio9, 2 months ago

अपने घर में ऐसे दो कार्य बताओ जहां पर आप पृथकरण की निम्न विधियां अपनाते हैं नंबर 1 निष्पादन नंबर 2 चालन या छालन ​

Answers

Answered by prernabawane15
0

Answer:

2 nishpadn

Explanation:

chalan ya chhaln

Answered by ashishks1912
0

पृथकरण की विधि

Explanation:

हम अपने घरों में दैनिक दिनचर्या में विभिन्न प्रकार के पृथक्करण के प्रकार को अपनाते हैं जिनमें से चालन और निष्पादन भी है। जिनका वर्णन निम्नलिखित है-

चालन -  जब किसी मिश्रण में मिश्रित कणों के आकार में अंतर होता है तो इस प्रकार के पृथक्करण में हम चालन का उपयोग करते हैं |

उदाहरण -  

  • घर में आटा को चलने पर चोकर अलग हो जाता है और आटा का जो मुख्य भाग होता है, वह नीचे गिर जाता है। यह मुख्यतः आकार में अंतर होने के कारण ही हो पाता है।
  • जब बालू में से बड़ी गिट्टियो को निकालना होता है तो भी हम चालन का उपयोग करके महीन वालू को अलग कर लेते हैं तथा गिट्टे पथरे को अलग कर लेते हैं।

निष्पादन- निष्पादन में हम उस उन मिश्रणों  का निष्पादन करते हैं जिनमें  कणों के आकार में अंतर नहीं बल्कि भार में अंतर होता है और इस प्रकार से जिनका भार ज्यादा होता है वह और जिनका भार कम होता है, वह हवा के द्वारा पृथक पृथक कर लिए जाते हैं।

उदाहरण -

  • जब अनाज तैयार हो जाता है तो किसान भाई अनाज को हवा के झोंकों के सामने प्रवाहित करते हैं जिससे अनाज के हल्के दाने अलग हो जाते हैं तथा भारी दाने अलग हो जाते |
Similar questions