(३) 'अपने घरों में काम करने वाले
नौकरों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार
करना चाहिए', अपने विचार
लिखिए।
Answers
Answer:
नौकर-मालिक के बीच का यही अपनापन व व्यवहार ही उन्हें एकदूसरे के प्रति ईमानदार बनाए रखता है। वे दोनों हृदय से एक-दूसरे के करीबी बनकर रहते हैं। स्वयं के विकास के साथ-साथ सामाजिक व मानवीय मूल्यों के विकास के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक नौकर और मालिक के बीच सौहार्दपूर्ण व्यवहार होना चाहिए।
नौकर और मालिक के बीच अपनापन एवं विनम्र व्यवहार होना चाहिए। मालिक का कर्तव्य है कि वह अपने नौकरों पर पुत्रवत प्रेम करें। उनके साथ मित्रता का व्यवहार करें। यदि काम करते समय उनसे कोई गलती हो जाए, तो उन पर न चिल्लाए या उनकी तनख्वाह न काटें। जरा-जरा-सी बात पर उन पर चिढ़ना नहीं चाहिए।
उन्हें ठीक से खाना-पीना देना चाहिए। यदि नौकर के परिवार पर कोई संकट आ जाए, तो मालिक को तुरंत उसके परिवार की हिफाजत हेतु कदम उठाना चाहिए या अपने नौकर को पैसे देकर गाँव भेज देना चाहिए; ताकि वह अपने परिवार की हिफाजत कर सकें। इस प्रकार नौकर और मालिक के बीच सौहार्दपूर्ण व्यवहार होने से दो परिवार बड़ी खुशी से रह सकते हैं।
अत: स्पष्ट है कि नौकर व मालिक का व्यवहार परस्पर प्रेम व सद्भावनापरक होना चाहिए। वे एक-दूसरे के विकास में सहायक होने चाहिए। उनमें विश्वास व सम्मान का बीजारोपण होना चाहिए। उनके बीच एकता, अपनत्व, ईमानदारी व सौहार्दपूर्ण व्यवहार होना चाहिए।
please mark me as Brainlist
अपने घरों में काम करने वाले नौकरों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करना चाहिए।
Explanation:
- हाँ, मेरा भी यही मानना है कि हमें अपने घरों में काम करने वाले नौकरों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करना चाहिए।
- हमारे घर में काम करनेवाले नौकर हमारे कामों में बहुत मदद करते है। उनके वजह से हमारा काम आसान होता है। इसलिए, उन्हें सम्मान और आदर देना जरूरी है।
- नौकरों पर विश्वास दिखाना भी जरूरी होता है, ताकि वे भी अपना काम ईमानदारी से करें। उनके साथ अपने घर के सदस्य की तरह व्यवहार करना चाहिए।
- हमें नौकरों की मानसिक और शारीरिक परेशानियों के प्रति संवेदना दिखानी चाहिए और उनके साथ हमें एक बेहतर रिश्ता बनाने का प्रयास करना चाहिए, जिससे विश्वासघात होने का खतरा बना नही रहता।