Hindi, asked by dhruv5543, 11 hours ago

अपने घर में मेहमान के आने पर आप उनका आदर सत्कार कैसे करेगे विस्तार मे लिखिए

Answers

Answered by mrAdorableboy
3

Explanation:

घर में किसी के आने पर सबसे पहले हम प्रेमपूर्वक उसका स्वागत करेंगे। आदर से उन्हें बैठने के लिए कहेंगे। फिर सादरपूर्वक उनका हाल-चाल पूछकर जलपान करवाएँगे। यह भी मेहमान के आने पर निर्भर करता है कि वह किस समय आता है।

Answered by rsharma03037600
0

Answer:

घर में किसी मेहमान (अतिथि) के आने पर सबसे पहले मैं उन्हें प्रणाम करुंगा और फिर उन्हें घर में प्रवेश करने के लिए आमंत्रित करुंगा। इसके बाद उन्हें एक साफ-सुथरे ग्लास में पीने के लिए पानी दूंगा ताकि उनकी थकान दूर हो सके। यदि घर में कोई और नहीं हैं तो उनके सवालों की कड़ियों को अपने स्पष्ट जवाबों से सुलझाने का प्रयास करुंगा। उनसे बातचीत के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखूंगा कि मेरे जुबान से निकला कोई शब्द उन्हें दुख न पहुंचा दे।

Similar questions