Hindi, asked by aradhanasingh831, 1 year ago

अपने घर या कक्षा की किसी पुरानी चीज़ के बारे में ऐसी एक काल्पनिक व मज़ेदार( funny) कहानी बनाइये। -asked by Arya Priya

Answers

Answered by Mdkyamuddin
62
चॉक और ब्लैक बोर्ड

चॉक: आह! यह जीवन भी कोई जीवन है|
ब्लैकबोर्ड: क्या हुआ चॉक भाई?
चॉक: क्या पूछते हो? देखते नहीं? कितनी बेदर्दी से मुझे घिसा गया है| सुबह तक मै ठीक-ठाक था‚ दोपहर तक आधा भी नहीं रहा|
ब्लैकबोर्ड: ऐसा क्यों सोचते हो? तम्हें तो खुश होना चाहिए कि तुम्हारे माधकोई से बच्चो को शिछित किया जा रहा हा|
चॉक: मुझे अपनी तबाही पर रोना आ रहा है और तुम खुशी की बात कर रहे हो|
ब्लैकबोर्ड: हॉ भाई; जरा सोचो, यदि तुम न रहो तो शिकछक बच्चों को अच्छी तरह कैसे समझा सकेगा|
चॉक: रहने दो ये महानता कि बाते| वैसे भी तम्हें क्या फर्क पड़ने वाला, दर्द तो मुझे हो रहा है|
ब्लैकबोर्ड: ऐसा मत कहो, तुम्हारा दर्द तो एक-दो दीन का है, पर मैं बरसों से अपने ऊपर असंख्य शब्दों के उकेरे जाने का दर्द सहता आ रहा हूँ|
चॉक: फिर भी तुम्हे कोई शिकायत नहीं?
ब्लैकबोर्ड: नहीं| क्योंकि मुझे अपना महत्व पता है| मैं जानता हूँ मुझ पर ये लिखे गये शब्द कितने बच्चों के जीवन में ग्यान कि रौशनी फैलाते हैं| जब ये बाते सोचता हूँ तो मुझे अपने ब्लैकबोर्ड होने पर गर्व होता है|
चॉक: शायद तुम ठीक कहते हो| मैंने कभी ईस तरह नहीं सोचा| सचमुच हमे खुद पर नाज होना चाहिए कि हम ग्यान के प्रचार में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं| तुम्हारी बात सुनकर दर्द कम हो गया| अब तो नेकी कि इस राह मे खुद को न्योछानर कर लेने की इच्छा होती हैं|

aradhanasingh831: Thanks for being a helping hand
Similar questions