Hindi, asked by tarini1085, 1 year ago

अपने घर या विद्यालय के नज़दीक आपको अक्सर किसी पक्षी को देखने का मौका मिलता । होगा । उस पक्षी का नाम , भोजन , खाने का तरीका , रहने की जगह आदि के आधार पर एक चित्रात्मक विवरण तैयार करें ।

Answers

Answered by avinashprajapat77
61

मेरे घर के नजदीक मुझे पक्षी देखने का मौका मिला

उस पक्षी का नाम कबूतर था। वह बहुत ही सुंदर तरीके से भोजन खा रहा था और धीरे-धीरे भोजन खा रहा था मैंने उसे दाने डाले मुझे बहुत अच्छा लगा वह धीरे धीरे खाने लगा।

वह एक छोटे से घर में रहता था । रविवार को उसे दाने डालने जाता था।

Attachments:
Answered by bhatiamona
57

अपने घर या विद्यालय के नज़दीक आपको अक्सर किसी पक्षी को देखने का मौका मिलता । होगा ।  उस पक्षी का नाम , भोजन , खाने का तरीका , रहने की जगह आदि के आधार पर एक चित्रात्मक विवरण तैयार करें ।

उपर दी गई  पंक्ति में मेरे विचार है , मेरे  घर पर रोज सुबह  एक  कौआ आता है| वह साथ में आम के पेड़ में रहता है| वह बहुत ही प्यारा है| वह रोज़ सुबह आता है और घर की खिड़की पर अपनी चोंच से ठक-ठक करता है | तब मैं उसे खाना देती हूँ और वह लेकर चला जाता है | ऐसे वह रोज़ आता है और खाना लेकर चला जाता है | वह रोटी लेकर साथ में के पेड़ है वहाँ पर खाता है| खिड़की के साथ मैंने एक मिट्टी के बर्तन में पानी भी रखा है , जब उसे प्यास लगती वह आकर पी लेता है|

मुझे भी इस कौआ की आदत हो गई है , यह हमारे परिवार का हिस्सा बन गया है | हम सबको अपने आस-पास की पक्षिओं का ध्यान रखना चाहिए|

Attachments:
Similar questions