अपने घर या विद्यालय के नज़दीक आपको अक्सर किसी पक्षी को देखने का मौका मिलता । होगा । उस पक्षी का नाम , भोजन , खाने का तरीका , रहने की जगह आदि के आधार पर एक चित्रात्मक विवरण तैयार करें ।
Answers
मेरे घर के नजदीक मुझे पक्षी देखने का मौका मिला
उस पक्षी का नाम कबूतर था। वह बहुत ही सुंदर तरीके से भोजन खा रहा था और धीरे-धीरे भोजन खा रहा था मैंने उसे दाने डाले मुझे बहुत अच्छा लगा वह धीरे धीरे खाने लगा।
वह एक छोटे से घर में रहता था । रविवार को उसे दाने डालने जाता था।
अपने घर या विद्यालय के नज़दीक आपको अक्सर किसी पक्षी को देखने का मौका मिलता । होगा । उस पक्षी का नाम , भोजन , खाने का तरीका , रहने की जगह आदि के आधार पर एक चित्रात्मक विवरण तैयार करें ।
उपर दी गई पंक्ति में मेरे विचार है , मेरे घर पर रोज सुबह एक कौआ आता है| वह साथ में आम के पेड़ में रहता है| वह बहुत ही प्यारा है| वह रोज़ सुबह आता है और घर की खिड़की पर अपनी चोंच से ठक-ठक करता है | तब मैं उसे खाना देती हूँ और वह लेकर चला जाता है | ऐसे वह रोज़ आता है और खाना लेकर चला जाता है | वह रोटी लेकर साथ में के पेड़ है वहाँ पर खाता है| खिड़की के साथ मैंने एक मिट्टी के बर्तन में पानी भी रखा है , जब उसे प्यास लगती वह आकर पी लेता है|
मुझे भी इस कौआ की आदत हो गई है , यह हमारे परिवार का हिस्सा बन गया है | हम सबको अपने आस-पास की पक्षिओं का ध्यान रखना चाहिए|