Hindi, asked by akshittomar897, 1 month ago

अपने घर या विद्यालय के नज़दीक आपको अकसर किसी पक्षी को देखने का मौका मिलता होगा। उस पक्षी का नाम, भोजन, खाने का तरीका, रहने की जगह और अन्य पक्षियों से संबंध आदि के आधार पर एक चित्रात्मक विवरण तैयार करें।




please enter valid answer​

Answers

Answered by s1203shivam13502
3

Answer: उस पक्षी का नाम कबूतर था। वह बहुत ही सुंदर तरीके से भोजन खा रहा था और धीरे-धीरे भोजन खा रहा था मैंने उसे दाने डाले मुझे बहुत अच्छा लगा वह धीरे धीरे खाने लगा। वह एक छोटे से घर में रहता था ।

Explanation:

Answered by franktheruler
13

मेरे घर की बालकनी के पास अक्सर एक कबूतर मुझे दिखता है उसके संदर्भ में जानकारी निम्न प्रकार से दी गई है

  • मै अपने फ्लैट की बालकनी में बैठकर पढ़ाई करती हूं। रोज सवेरे मुझे अपनी बालकनी के पास एक कबूतर बैठा हुआ दिखाई देता था। हमने बालकनी की ग्रिल में पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए दो स्टैंड लगवाएं है, इनमे दोनों तरफ एक एक कटोरा रखा हुए है, जिसमें हम जवार व बाजरी के दाने रखते है व दूसरे कटोरे में पानी रखते है। वह कबूतर नित्य रूप से दाने चुगने आता है व पानी पीने आता है।
  • उस कबूतर का मैंने नाम रखा है मै उसे गुटरू कहकर बुलाती हूं।
  • पहले वह कबूतर मुझे देखकर डर कर भाग जाता था लेकिन अब वह नहीं डरता क्योंकि उस पता चल गया है कि मै उसे हानि नहीं पहुंचाऊंगी।
  • वह कबूतर सफेद व स्लेटी रंग का है। कबूतर खाने में अनाज के दाने खाते है। वह रहने के लिए किसी भी सुरक्षित जगह जैसे घर के किसी कोने में अपना घोंसला बनाते है।
  • जब कभी किसी खुले मैदान ने कोई दाने डालता है तो सभी कबूतर दाना खाने इकट्ठे हो जाते है, कबूतर झुण्ड में बड़े अच्छे लगते है।
  • अन्य पक्षियों से संबंध : जब कबूतर अंडे देते है तो वे उन अंडों की रखवाली बहुत अच्छी तरह से करते है , अंडे छोड़ते ही नहीं , उन्हें डर लगा रहता है कि कोई चिड़िया या अन्य पक्षी उनके अंडो को ले न जाए ।

#SPJ2

Attachments:
Similar questions