Hindi, asked by beheraabhisek183, 7 months ago

अपने होतो माई को परीक्षा की शादी के लिए उचित सलाह
ते तेदुए पा लिनिक​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

  • सरकस का एक करतब दिखानेवाला रस्सियों से बँधें डंडे पर लटकता हुआ आता है और बीच हवा में कलाबाज़ी खाता है। जैसे ही वह नीचे आता है, वह अपने हाथों को आगे बढ़ाकर दूसरी तरफ से आनेवाले एक और कलाबाज़ को पकड़ लेता है। एक लड़का-लड़की बड़ी कुशलता से बर्फ पर स्केटिंग करते हैं। अचानक लड़का, लड़की को उठाकर हवा में उछाल देता है। वह हवा में घूम जाती है और फिर बड़े ही शानदार अंदाज़ में वह अपने एक स्केट पर उतरकर अपने साथी के साथ फिर से गोलाई में स्केटिंग करने लगती है। दोनों खेल देखने में बड़े आसान लगते हैं। मगर ऐसा कौन होगा जो बिना अभ्यास के, एक काबिल साथी के और खासकर बिना सही किस्म की हिदायतों के ये सब करने की हिम्मत करेगा? इसी तरह, शायद एक सफल वैवाहिक-जीवन भी संयोग की बात लगे। लेकिन यह भी एक अच्छे जीवन-साथी, मिलकर मेहनत करने, और खासकर समझदार सलाह के मुताबिक चलने से संभव होता है। जी हाँ, सही मार्गदर्शन बेहद ज़रूरी है।
Similar questions