Hindi, asked by sehatrakhri400, 9 months ago

अपनी हत्या करने वाला (सही वाक्यांश चुनो )
A. आत्महंता
B. आत्महत्या
C. अजर​

Answers

Answered by Agradeep07helper
5

Answer:

please follow me.mark me the brainliast.and like me please

Explanation:

B)आत्महत्या

Answered by vikasbarman272
0

अपनी हत्या करने वाला आत्महंता (आत्मघात) कहलाता हैं।

दिए गए विकल्पों में से (A) आत्महंता सही विकल्प है।

  • विकल्प (B) आत्महत्या लैटिन भाषा के suicidium,suicaedere से लिया गया है, जिसका अर्थ है "स्वयं को मारना") जानबूझकर अपनी मृत्यु कारण बनने के लिए कार्य करना है। आत्महत्या अक्सर निराशा के चलते की जाती है, जिसके लिए अवसाद,व्दिध्रुवीय विकार,मनोभाजन, शराब कीलत या मादा दवाओं का सेवन जैसे मानसिक विकारों को जिम्मेदार ठहराया जाता है।
  • इसका सबसे बड़ा कारण अवसाद (डिप्रेशन) हैं। आज कल की भागदौड़ की ज़िंदगी में इंसान को इंसान से कमियों और खूबियों से तौला जाना इसका प्रमुख कारण हैं।
  • विकल्प (C) अजर इस शब्द का अर्थ है नष्ट न होने वाला।
  • वह सदा हमारे बीच में अजर अमर रहेंगे। अमृत पीकर वे अजर और अमर हो जाएंगे।मन का सम्मान तो अजर अमर है।

  • इन सभी विकल्पों के अर्थ स्पष्ट है इसलिए विकल्प (A) सही उत्तर है।

For more questions

https://brainly.in/question/40904838

https://brainly.in/question/41864069

#SPJ3

Similar questions