अपने इलाके के सड़क के दयनीय स्थिति की जानकारी देते हुए नगरपालिका के अधिकारी की एक पत्र द्वाश सुचना दे ।
Answers
Answered by
0
Answer:
सेवा में
अध्यक्ष नगरपालिका मथुरा |
विषय- सडकों की दुर्दशा
महोदय
एक सचेत नागरिक होने के नाते में आपका ध्यान नगर की सड़कों की दुर्दशा की ओर दिलाना चाहता हूँ| आज पूरे नगर में एक भी मुख्य सड़क ऐसी नहीं है जिस पर गड्ढों और गंदगी का अंबार न हो| बस-अड्डे से शहर की ओर जाने वाले मार्ग पर चलते हुए प्रायः ट्रैफिक जाम रहता है| इसका कारण है-सड़कों का टूटा होना, बीच में पशुओं का बैठा होना,या नगरपालिका द्वारा सड़कों का तोड़ा जाना| ऐसा लगता है, व्यवस्था नाम की कोई चीज इस नगर की सड़कों पर नहीं रही है| आपसे निवेदन है कि शीघ्र यह अव्यवस्था ठीक करें|
सधन्यवाद|
भवदीय
एक नागरिक
अशोक
दिनांक-12-3-2017
Similar questions