Hindi, asked by akshathasenak, 7 months ago

अपने इलाके में लगातार बिजली ना आने की समस्या के बारे में संपादक को एक पत्र लिखें।

Answers

Answered by vermashreyash96
21

Answer:

सेवा में,

माननीय बिजली मंत्री

बिहार सरकार

विद्युत मंत्रालय

सचिवालय, पटना

विषय : बिजली की कमी दूर करने हेतु

माननीय महोदय,

मैं बिहार के (अपना पता) क्षेत्र/मुहल्ले का निवासी हूं। विषय का कारण है कि क्षेत्र में मात्र 3 से 4 घंटे के लिए बिजली आती है जिसके फलस्वरूप ना तो बच्चों की पढ़ाई ठीक से हो पाती है और ना ही खेती का काम ठीक से हो पाता है, तथा उद्योग और धंधे में भी काफी परेशानी होती है। माना जाए तो पूरे बिहार राज्य में बिजली की किल्लत रहती है, क्योंकि huविद्युत आपूर्ति उस मात्रा में नहीं हो पाती जितनी मांग है। लेकिन जिस क्षेत्र से मैं संबंध रखता हूं, वहां पर नाम मात्र की सप्लाई हो रही है।

इसलिएय से मेरा यह सुझाव है कि जिस क्षेत्र में मैं संबंध रखता हूं, उस क्षेत्र में कम से कम 10 घंटे की बिजली सप्लाई की जाए ताकि इस क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर किया जा सके।

महोदय से अनुरोध है कि मेरे सुझाव को स्वीकार कर इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था की जाए।

धन्यवाद सहित

दिनांक :

भवदीय

अंकित तिवारी

पता :

पिन कोड :

Answered by raviverma3925
9

Answer:

brainlist kar dena type karne bahut time laga

Explanation:

सेवा में

संपादक महोदय

श स ह दैनिक

नई दिल्ली -110077

विषय: स्ट्रीट लाइट की समस्या

आपके प्रतिष्ठित अखबार के सम्मानित मंच के माध्यम से, मैं आपके क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की समस्या की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा।

हमने ख़राब स्ट्रीट लाइट के बारे में कई बार शिकायत की है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रात में सड़क के संकेत पूरी तरह से अदृश्य हो जाते हैं। स्पीड ब्रेकर, गड्ढे और मैनहोल स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते हैं, जिससे हमारे क्षेत्र में घातक दुर्घटनाओं का खतरा अधिक होता है। इससे नागरिकों के जीवन को भारी खतरा है। यहाँ शाम के बाद बहुत अंधेरा और असुरक्षित माहौल हो जाता है।

अंधेरा होने के बाद महिलाएं और बच्चे अपने घर से बाहर निकलने से डरते हैं। सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से प्रभावहीन हैं। चोरी की घटनाएँ असमान रूप से बढ़ रही हैं। असामाजिक तत्वों को अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है और इस विषय पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। यह वास्तव में नागरिकों में भय की भावना को बढ़ा रहा है। अपहरणकर्ता ऐसे क्षेत्रों को उनके अपवित्र कृत्यों के लिए अनुकूल पाते हैं।

इस खतरे को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जरूरत है। यह पूरी तरह से समाज के कानून और व्यवस्था को ठप्प कर रहा है. इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेने का अनुरोध है। स्ट्रीट लाइट का रखरखाव हमारे सुचारू और सुरक्षित जीवन के लिए तत्काल आवश्यक है।

हम इस मामले में आपके समर्थन की बहुत सराहना करेंगे।

धन्यवाद

भवदीय

य र ल  

धर्म कॉलोनी

रामगढ़

नई दिल्ली -110077

Similar questions