Science, asked by vaithy3467, 1 year ago

अपनी जानकारी के आधार पर निम्न के नाम लिखिए
(1) सबसे बड़ा पुष्प
(2) सबसे छोटा पुष्प
( 3 ) सबसे बड़ा बीज
(4) सबसे छोटा बीज

Answers

Answered by savtri84
0

Explanation:

ans 1 is lotus ans 2 lily

Answered by yattipankaj20
2

Answer:

( 1 ) सबसे बड़ा पुष्प रैफ़लेसिया

दुनिया का सबसे बड़ा फूल है रैफ़लेसिया और ये दक्षिण पूर्वी एशिया के जंगलों में पाया जाता है. इसका नाम सिंगापुर के संस्थापक सर टॉमस स्टैम्फ़र्ड बिंगले रैफ़ल्स के नाम पर रखा गया था.

ये फूल चितकबरे नारंगी भूरे रंग का होता है और इसमें से सड़ी हुई बदबू आती है. इसीलिए इसे 'स्टिंकिंग कॉर्प्स लिली' भी कहते हैं. यानी, सड़ी लाश वाली कुमुदनी. इसका व्यास तीन फ़ुट का हो सकता है और वज़न सात किलो.

( 2 ) सबसे छोटा पुष्प : वुलफिया

वुलफिया  नाम का यह फूल विश्व का सबसे छोटा फूल है | यह इतना सूक्ष्म होता है कि इन्हें माइक्रोस्कोप में ही देखा जा सकता है | इसका पौधा जल में पाया जाता है | इसके एक फुल का वजन नमक के दो कण के बराबर होता है | इनमे कोई जड़ ,डाली या पत्ती नही होती और यह शांत एवं साफ़ तालाब में पाया जाता है

( 3 ) सबसे बड़ा बीज : Lodoicea (coco the mer) एक प्रकार का समुद्री नारियल; नारियल खुद एक बीज होता है।

( 4 ) सबसे छोटा बीज : कोलरलोराइजा माकूलाटा

सबसे छोटा बीज होने का रिकार्ड अमेरिकी पौधा कोलरलोराइजा माकूलाटा के बीज के नाम है।

Similar questions