Hindi, asked by pradhandipika967, 1 month ago

अपने जिंदगी के अनुभव को लिखें
please help​

Answers

Answered by rojiistha229
0

Answer:

life is a very long way to go up there.

Explanation:

when i came to know the life . i experience it as a short happy moment and a long sad moment .life is all about a solo trip either u want it or not but you have to. life is all about following the way where everyone will be for short time and rarely for the life time. you wont get who will come today and who will go tomorrow . you have to live your life as the last day. cause you wont know what will happen tomorrow . life is all about friendship and heartbreak.

you wont know who is your own and who is just for short moment . even those people who were stranger can be the bestest ever but someone you know earlier can be the biggest hate ever.your friend whom you used to call your very own can makes you cry one day and the one whom u feel hard to believe can make you forget those pain.

in life we don't meet people they meant to cross our path or unknowingly may be we be crossing their path.

that's the experience of life i got.

Answered by anvisomani9
0

PLEASE MARK AS BRAINLIEST

कोरोना वायरस — ऐसा वायरस जो ऊँची ऊँची इमारतों में रहने वालों के साथ प्लेन से सफर कर हमारे भारत देश में आया और बस्तियों में रहनेवाले करोड़ो लोगों के साथ ही सड़कों पर बेघरों की जिंदगी जीने वाले, कूड़ा-कचरा-प्लास्टीक बेचकर गुजारा करने वाले और नाका कामगार, फेरीवाले जो रोज का कमाते है इन लोगोंके भय का कारण बना | इन लोगों के आंसुओ का और भुखमरी का बुनियादी कारन बना माहामारी की वजह से सरकार द्वारा लिए गए शीघ्र निर्णय जैसे की निषेधाज्ञा (curfew) और लॉकडाउन (lockdown) । इस निर्णय के गंभीर परिणाम समाज के एक ऐसे तपके पर हुए जिसे हम अनऑर्गनाइज सेक्टर (असंगठित कामगार — नाका कामगार, फेरीवाले, घरेलु कामगार, ट्रक ड्राइवर्स) कहके जानते है और जो बस्तियों में बड़े पैमाने पर रहते है। इस वायरस का प्लेन से देश में आना और पुरे देश में फ़ैल जाना इसकी वजह चाहे जो भी हो, गलती किसी की भी हो पर बहोत ही बुरा नतीजा भुगतना पड़ा वो इन्ही असंगठित कामगारोंको ।

सरकार द्वारा लिया गया लॉकडाउन का निर्णय जरुरी तो था पर इसे पूरी तरीके से सही नही माना जा सकता ! पूर्वनियोजन ना होने की वजह से लाखों कामगार रास्तो पर उतर आए जिसके लिए देशभर के कामगारोंका रास्तों पर निकलना ताजा उदाहरण हम समझ सकते है ! जिसमे लाखों माइग्रेंट वर्कर्स जो मजदूरी करते है, जो किसी ना किसी कारणवश अपने गांव छोड़कर पेट भरने के लिए दिल्ली मुंबई जैसे शहरों में आ बसे है!

लॉकडाउन के बाद ऐसे लाखो कामगार सड़को पर उतर आए क्यों की सरकार का कहना था, ‘घर पर ही रहो, सुरक्षित रहो’ पर यह कामगार लॉकडाउन की वजह से अभीतक घर नहीं पोहोंचे थे, कही ना कही फसे हुए थे ! जिनका सिर्फ एक ही मकसद था, ‘हम सिर्फ घर जाना चाहते है’, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव में इतने नाजुक समय पर भी लोग सडको पर उतर आने के ४-५ दिन बाद सरकार को याद आया की स्थलांतरित मजदूरों,बेघरों के लिए शेलटर होम होने जरुरी है और तब जाके हमारे सरकार ने शेलटर होम के लिए अपने प्रयत्न शुरू किए |

Similar questions