अपनी जिंदगी का सुखद अनुभव अपनी डायरी मे लिखीये
Answers
Answered by
2
Date :- _/_/__
हर रोज की तरह मैं आज भी मेरी डायरी लिख रहा हूँ । मैं कल से आज रात तक पशु- संग्रहालय मे ही ठहरा हूँ । आज एक ऐसा हादसा हुआ जिसे देखकर मेरा मन बहुत प्रसन्न हुआ । और आज फिरसे पशुओं से कुछ सिखने कि आशा संपन्न हुई ।निसर्ग से संबंधित जितनी भी कुछ बातें हैं, मेरे तौर से पशुओं मे वह बात बहुत आश्चर्यजनक है।
संग्रहालय में एक बाघ अपने बछडा के साथ खेल रहा था । परिणाम ऐसा कि वह खेलते वक्त अन्य प्राणियों के साथ बचाव करने का प्रशिक्षण तथा दे रहा था । नहीं तो हम मानव आज के युग में हमारे बच्चों के प्रति बिलकुल ध्यान नहीं देते। खेलके अनुभव मे सिखाना तो दूर हम कुछ सिखाते भी नहीं । मे यह बात हमेशा याद रखुंगा।प्राणियों से ऐसा कुछ अलग देखकर मुझे बहुत सुखदता प्राप्त हूई।
Similar questions