Hindi, asked by vishu2386, 1 year ago

अपने जीवन की किसी ऐसी घटना का उल्लेख कीजिए जब-
(1) शुद्ध आदर्श से आपको हानि-लाभ हुआ हो।
(2) शुद्ध आदर्श में व्यावहारिकता का पुट देने से लाभ हुआ हो।

This is question


Plzzz fast ​

Answers

Answered by bhatiamona
62

Answer:

(1) शुद्ध आदर्श से आपको हानि-लाभ हुआ हो।

शुद्ध आदर्श आचरण से हमें हमेशा लाभ मिलता है , हमारी समाज में इज्ज़त होती है | ऐसा हर बार नहीं होता कई बार हमें हानि का सामना भी करना पड़ता है |

मेरे साथ भी एक ऐसी घटना हुई | मुझे हमेशा याद दिलाती है  | एक बार में रास्ते में चल रहा था | एक आंटी का पर्स नीचे गिर गया मैंने ईमानदारी से उन्हें पर्स जा दे दिया लेकिन जब उस आंटी मुज पर ही इलज़ाम लगाया  की मैंने उनके पैसे निकाल लिए | आंटी से शोर करके सब को इकट्ठा मुझे बहुत शर्म आई | बाद में मुझे बहुत दुख हुआ भलाई का कोई जमाना नहीं है | किसी का अच्छा करो वह भी गलत हो जाता है |  

(2) शुद्ध आदर्श में व्यावहारिकता का पुट देने से लाभ हुआ हो।

शुद्ध आदर्श में व्यावहारिकता पुट देने से लाभ से हमेशा लाभ होता है | हम जब किसी के साथ भी प्यार से बात करते सामने वाला हमेशा अच्छे से बात करता है |  

मैंने एक बार स्कूल का काम नहीं किया | मैडम बहुत गुस्से वाली थी , मुझे बहुत डर लग रहा था | मैंने बड़े प्यार से मैडम से कहा मैंने आज काम नहीं किया है कल मैं करके आऊंगा | मैडम ने मुझे प्यार से बोला कोई बात नहीं कल जरूर करके आना |

Similar questions