Hindi, asked by karupothulayamuna, 4 months ago

अपने जीवन को खुशहाल कैसे बना था जाता है ?​

Answers

Answered by khushisaini3054
5

Answer:

बचपन से सुनते आए हैं कि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं और दुख बांटने से घटता है. जब छोटे थे तो यह बात समझ नहीं आती थी, लेकिन बड़े होने के बाद इसे बड़ी शिद्दत से महसूस किया. मन पर कितना भी भारी बोझ क्यों न हो अगर आप उसे किसी अपने से कह देते हैं, तो आप का मन हलका हो जाता है. जीवन में खुशियों को निमंत्रित करने के लिए इन बातों पर करें अमल:

Answered by yashkrrish123
2

Answer:

सदा हस कर।

Explanation:

खुश रहने का कोई खास राज नहीं है। कोई भी खुश रह सकता है पर इसके लिए सकारात्मक विचार होने चाहिए। सकारात्मकता मन के नकारात्मक विचारों को नाश करती है जिस कारण मन से बुरे विचार हट जाते है। मन तृप्त हो जाता है, और हम खुश होते है।

यदि हमें कोई चिंता सता रही है जिस कारण खुश होना हमारे लिए संभव नहीं है तो हमें निराश नहीं होना चाहिए। हमें अपना मन सकारात्मक विचारो को ओर बढ़ाना चाहिए।

खुश रहने का सबसे सफल तरीका है कि आप हसते रहे। हसना खुश रहने कि सबसे अच्छी दवा हैं।

HOPE IT HELPS

If you find this helpful please mark this as brainliest.

Similar questions