Hindi, asked by deependra20981, 1 year ago

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।


Answers

Answered by kanishka6471
90

here is your answer

please mark as brainlist

Attachments:
Answered by Priatouri
121

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र

Explanation:

डी ब्लॉक  

पश्चिम विहार  

नई दिल्ली 87  

11.12.2019

आदरणीय पिताजी,

मैं यहां भली-भांति हूँ और आशा करती हूँ कि आप भी वहां कुशल होंगे। यह पत्र मैं आपको अपने जीवन के लक्ष्य के बारे में बताने के लिए लिख रही हूँ ।  जैसा कि आप जानते हैं मेरी रुचि कला में बहुत अधिक है और मुझे विभिन्न प्रकार की कलाएं करने में बहुत अच्छा लगता है इसलिए मैं चाहती हूँ की मैं एक अच्छी कलाकार बनूं और अपने जीवन में कामयाब होने के लिए अभी से कठोर परिश्रम ।

मुझे लगता है कि आप मेरे इस फैसले से शायद खुश ना हो लेकिन पिताजी कभी भी कोई इंसान तभी सफल हो पाता है जब उसकी रुचि उस कार्य में हो । इसलिए मेरी रुचि इस कार्य में है और मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं अपनी कठोर परिश्रम से जल्द ही अपने जीवन में एक सफल इंसान बनूंगी।

मुझे मेरे इस फैसले पर आपके सुझाव का इंतजार रहेगा।

आपकी पुत्री

दिया

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र

https://brainly.in/question/1657220

Similar questions