-अपने जीवन के लक्ष्य के बारे में बताते हुए अपने दादाजी
को पत्र
Answers
Answer:
सदर बाजार
25, राम नगर
दिल्ली।
प्रिय दादा जी
सादर नतमस्तक
मै आशा करती हूं कि आप बिल्कुल कुशल मंगल होंगे। घर पर सब अच्छे होंगे।दादा जी मै आपको बताना चाहती हू की कल मै जब रास्ते से जा रही थी तो एक गरीब औरत अपने बुखार से तपते हुए छोटे बच्चे को गोद में लेकर पैसे मांग रही थी उसके इलाज के लिए।मुझे उस बच्चे पर बहुत तरस आया।मै आपको बताना चाहती हूं कि उस बच्चे की हालत देखकर मुझे थोड़ा और हौसला मिला है अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाने में।आपको बता दू मेरा लक्ष्य डॉक्टर बनना है।ताकि मै अपने देश के ऐसे गरीब बच्चो का ऐसे समय पर मुफ्त इलाज कर सकू।जिससे किसी की जान ना जाए।
मै अपने लक्ष्य को दिल और जान से पूरा करूंगी।मै बहुत मन लगा कर पढ़ाई करूंगी जिससे अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकू।माता जी व पिता जी को मेरा नमस्कार कहिएगा तथा मुन्नी को प्यार।
आपकी अपनी सुपुत्री
abcd
दिनांक:00/00/0021
Answer:
मर हतगढजघसेईछीतगही एछघजघययछू इ इ ई से एक बार एक साथ कई काम किए हैं ऊउचु