Hindi, asked by hs8793081, 7 months ago

अपने जीवन लक्ष्य के बारे में बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by CreativeBrainly
4

Answer:

पत्र:-

(पता)

दिनांक:1 सितंबर 2021,

प्रिय निशा,

हेलो निशा,आशा है कि तुम ठीक होंगी। बहुत समय हो गया हमे मिले हुए।अब तो महामारी के कारण लोक-डाउन भी लग गया है। हमे अपने लक्ष्य के बारे में सोचना होगा और तैयारी करनी होगी। मैं इस पत्र में तुम्हें मेरे जीवन का लक्ष्य बताना चाहती हूँ।

मेरे जीवन का लक्ष्य डॉक्टर बनना है। मैंने तो पहले से ही अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है।मेरा जीवन में एक ही लक्ष्य है कि मैं बड़ा होकर डॉक्टर बनूंगी। मैं डॉक्टर बनकर देश और समाज कीरोगों से रक्षा करूंगा। हमारे गाँव में कोई डॉक्टर नहीं है सब शहर की और जा रहे है। गाँव में कोई रहना नहीं चाहता।यह सब देख के बड़ा दुःख होता है । जब यहाँ लोग बीमार हो जाते है तो कोई उन्हें देखने वाला कोई नहीं होता और लोगों को शहर जाना पड़ता है ।मैंने सोच लिया मैं बड़े हो के डॉक्टर बनूंगा। डॉक्टर बनकर रोगियों की सेवा करना चाहता हूं। इसलिए डॉक्टर बनने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी होगी ।जल्दी मिलेंगे, तुम अगले पत्र में बताना अपना लक्ष्य ।

तुम्हारी सहेली,

@CreativeBrainly

═─═─═─═─═─═─═─═─═

अनौपचारिक पत्र का प्रारूप:-

  • पता
  • दिनांक
  • संबोधन
  • अभिवादन
  • मुख्य विषय

═─═─═─═─═─═─═─═─═

अनौपचारिक पत्र के रूप:-

  • बधाई पत्र
  • शुभकामना पत्र
  • निवेदन पत्र
  • संवेदना/सहानुभूति/सांत्वना पत्र
  • नाराजगी/खेद पत्र
  • सूचना/वर्णन संबंधी पत्र
  • निमंत्रण पत्र
  • आभार-प्रदर्शन पत्र
  • अनुमति पत्र
  • सुझाव/सलाह पत्र
  • क्षमायाचना एवं आश्वासन संबंधी पत्र

═─═─═─═─═─═─═─═─═

अन्य संबंधित प्रश्न:-

अपनी बहन की शादी के लिए अवकाश प्राप्त करने हेतु अपूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखे।

https://brainly.in/question/43443869?

Similar questions