Hindi, asked by mavishdhruw86, 5 hours ago

अपने जीवन में घटित किसी रोचक घटना का वर्णन 250 शब्दों में कीजिए जो आपके लिये प्रेरणादायक रही है​

Answers

Answered by bhatiamona
16

अपने जीवन में घटित किसी रोचक घटना का वर्णन 250 शब्दों में कीजिए जो आपके लिये प्रेरणादायक रही है​ :

यह मेरे जीवन की एक ऐसी एक घटना है , जिसने जीवन में मुझे एक प्रेरणा दी है | एक घटना हमारे स्कूल की है जब मेरे मित्र ने एक बच्चे की जान बचाई थी |  

हमारी स्कूल की कैंटीन में किसी वजह से आग लग है और सब अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे | कैंटीन में पाँचवीं कक्षा का बच्चा अंदर रह  गया | मेरे मित्र विपिन ने बड़ी वीरता और साहस से उसकी जान बचाई और उसे बहार निकला | यह हमारे स्कूल के लिए बड़ी वीरता और ख़ुशी की बात है | पुरे स्कूल में उसकी बहुत तारीफ की और शाबाशी दी | विपिन को 'वीरता पुरस्कार' से सम्मानित करें | विपिन बहुत बहादुर लड़का उसने अपनी जान की प्रवाह किए बना उसकी जान  बचाई |

इस घटना ने मुझे जीवन में एक प्रेरणा दी कि हमें कभी भी किसी की मदद करने के लिए पीछे नहीं हटना चाहिए | हमें कोशिश करके हिम्मत से काम लेना चाहिए | हमारे द्वारा की गई कोशिश किसी को जान बचा सकती है |

Answered by mishrasantoshi110
1

Answer:

Bala Bala shetana ka sala

Explanation:

to bopa maru

Similar questions