अपने जीवन में घटित किसी रोचक घटना का वर्णन 250 शब्दों में कीजिए जो आपके लिये प्रेरणादायक रही है
Answers
अपने जीवन में घटित किसी रोचक घटना का वर्णन 250 शब्दों में कीजिए जो आपके लिये प्रेरणादायक रही है :
यह मेरे जीवन की एक ऐसी एक घटना है , जिसने जीवन में मुझे एक प्रेरणा दी है | एक घटना हमारे स्कूल की है जब मेरे मित्र ने एक बच्चे की जान बचाई थी |
हमारी स्कूल की कैंटीन में किसी वजह से आग लग है और सब अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे | कैंटीन में पाँचवीं कक्षा का बच्चा अंदर रह गया | मेरे मित्र विपिन ने बड़ी वीरता और साहस से उसकी जान बचाई और उसे बहार निकला | यह हमारे स्कूल के लिए बड़ी वीरता और ख़ुशी की बात है | पुरे स्कूल में उसकी बहुत तारीफ की और शाबाशी दी | विपिन को 'वीरता पुरस्कार' से सम्मानित करें | विपिन बहुत बहादुर लड़का उसने अपनी जान की प्रवाह किए बना उसकी जान बचाई |
इस घटना ने मुझे जीवन में एक प्रेरणा दी कि हमें कभी भी किसी की मदद करने के लिए पीछे नहीं हटना चाहिए | हमें कोशिश करके हिम्मत से काम लेना चाहिए | हमारे द्वारा की गई कोशिश किसी को जान बचा सकती है |
Answer:
Bala Bala shetana ka sala
Explanation:
to bopa maru