अपने जीवन में पिता की महत्वपर्ण भूमिका को अधोरेखित करते हुए कृतज्ञता ज्ञापन करने वाला पत्र लिखे।
please give me answer please give me a letter in Hindi please please please please please please
Answers
गुजरात-52
प्रिय पिताजी,
आशा करता हूं कि घर पर आप सभी कुशल एवं मंगल से है। जैसा कि आप जानते ही हैं कि पिछले सप्ताह मैं दोस्तों के साथ मुंबई आया था।
आज मैं इस पत्र के माध्यम से अपने मुंबई यात्रा का ही अनुभव एवं दृश्य व्यक्त करने जा रहा हूं।
हाजी अली मस्जिद एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है।
सचमुच बहुत मजा आया मुझे। मैं आपलोग को भी अब मुंबई घूमाने ले आऊंगा।
आपका लाडला
पवन
मेरे पिता मेरे सबसे बड़े आदर्श हैं जिनसे मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला है| पिता जी से डांट के साथ साथ प्यार भी मिलता है जो की हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है.
पिता जी का दिल हमारे लिए हमेशा ही प्यार से भरा हुआ है, पिता जी की ऊँगली पकड कर ही हमने चलना सिखा है| पिता जी न होते तो शायद हम कभी इस मुकाम पे न पहुच पाते.
जिस जगह पर आज है पिता जी हमें स्कूल ही भेजते हैं प्यार से समझाते हैं थे की स्कूल जाने के क्या फायदे है, पिता जी के कंधे पे बिठा के घुमाते है.
पिता जी घोडा बनके हमें घुमाते है, पिता जी हमें हर छुट्टी वाले दिन घुमाने ले जाते है, पिता जी हमारी पसंद का खाना बनवाते हैं| अपने कपडे कैसे भी पहन लेंते हैं मगर हमें अच्छे और साफ़ सुथरे कपडे पहनाते है.
भगवान के रूप में माता-पिता ही हैं जो हमें इस दुनिया में मिलते हैं जिनकी छाया में हमें दुनिया का सबसे बड़ा सुख मिलता है, पिता जी आपकी सेवा ही मेरा सबसे पहला कर्तव्य हैं.
Hope these can u help u in writing letter Mark as brainliest please