अपने जीवन में पढ़ाई का महत्व
Answers
Answer:
पढाई का आज के जीवन में बहुत महत्व है, इसके सिर्फ फायदे ही फायदे है. पढाई से ज्ञान मिलता है, जो इन्सान को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है. शिक्षा का महत्व युगों युगों से चला आ रहा है. पहले लोग किसी महान महापुरुष के पास जाकर शिक्षा लिया करते थे, उनके आश्रम में रहकर हर प्रकार की शिक्षा लेते थे.
Answer:
हमारे जीवन में घर शिक्षा का प्रथम स्थान होता है और माता-पिता अपने बच्चों के प्रथम शिक्षक होते हैं। हर बच्चा अपनी माता से सबसे पहले बोलना सीखता हैं। माता-पिता ही वह होते हैं जो हमें शिक्षा का सही महत्व सिखाते हैं। हम धीरे-धीरे पढ़ाई करते हैं और एक-एक कर सीढी चढ़ कर अपने दसवीं तक पढाई पूरी करते हैं। परंतु जीवन में और ज्यादा ज्ञान और तकनीकी जानकारी पाने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करना बहुत आवश्यक होता है।
आज के दिन में ज्यादातर लोग शिक्षा का मतलब नौकरी पाना समझते हैं परंतु अगर कोई व्यक्ति सही शिक्षा प्राप्त करें तो वह दुनिया की हर ऊंचाई पर पहुंच सकता है। हम युवाओं को हमेशा बड़ा सोचना सोचना चाहिए – नौकरी पाना नहीं,नौकरी देने की सोच रखना चाहिए। जीवन में हमें हमेशा बड़ी सोच रखना चाहिए क्योंकि अगर हम सोचेंगे ही नहीं तो पाएंगे कैसे? हमेशा हमें अपने लक्ष्य को स्पष्ट रखना चाहिए इससे आप अपने निर्धारित किए हुए लक्ष्य के अनुसार शिक्षा प्राप्त करते हैं।
हमारे शिक्षक हमारे लिए भगवान समान होते हैं क्योंकि माता-पिता के बाद हमें जीवन में सुविचार, व्यक्तित्व विकास एवं पूर्ण शिक्षा के लिए हमारे शिक्षक ही तो प्रदान करते हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन से हम अपने सपनों को पूरा कर पाते हैं। सरकार द्वारा भी कई प्रकार के योजनाओं तथा कार्यक्रमों को भी घर-घर तक शिक्षा पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है। साथ ही सरकार द्वारा टेलीविजन चैनलों पर भी शिक्षा को बढ़ाने के लिए विज्ञापन दिए जा रहे हैं।
अगर पिछले कुछ वर्षों की तुलना में आज हम देखें तो भारत में बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी वृद्धि हुई है। अब लोग थोड़ा-थोड़ा समझने लगे हैं की शिक्षा क्यों जरुरी है और इससे उनको क्या फायदे हैं? अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग लड़का-लड़की में भेद- भाव किए बिना उन्हें स्कूल- कॉलेज भेज रहे हैं जोकि देश के विकास के लिए एक अच्छा कदम है।
अब तो सरकार की ओर से स्कूलों में मुफ्त शिक्षा और किताबें भी दिए जा रहे हैं। साथ में बच्चों को स्कॉलरशिप और मुफ़्त उच्च शिक्षा भी प्रदान किए जा रहे हैं। कुछ जगह पर अच्छे अंक रखने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई में और प्रोत्साहन देने के लिए लैपटॉप और टैबलेट भी दिए जा रहे हैं। अब सरकार ने शिक्षा को अनिवार्य करने के लिए कई प्रकार के नियम भी बनाए हैं।
RELATED POST