Hindi, asked by manantchawla, 16 days ago

अपने जन्म-दिन पर भेजे गए उपहार के लिए बड़ी बहन को पत्र “​

Answers

Answered by sobankhijli
1

Explanation:

D-125, डिफेंस कॉलोनी,

नई दिल्ली।

आदरणीय दीदी,

सादर प्रणाम,

मेरे जन्म दिन पर आपकी भेजी हुई टाइटन की रिस्ट वॉच प्राप्त हई। यह बहुत ही सुन्दर और उपयोगी है। कई वर्षों से मुझे इसका अभाव खटक रहा था। कई बार मुझे स्कूल पहुंचने में देर हो जाती थी। नि अब मैं समय पर स्कूल पहुँच सकूँगा। यह घड़ी पाकर मुझे असीम प्रसन्नता हुई है। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

पूज्य पिताजी को प्रणाम। बड़े भैया को नमस्ते। मुझे गुड़िया की बहुत याद आती है, उसे मेरी ओर से प्यार कहना।

आपकी छोटी बहन

अदीना

hopes it is helpful if it helps you please make me brainlist

Similar questions