Hindi, asked by as356197, 9 months ago

अपने जन्मदिन अपने मित्र
को आने केलिए धन्यवाद पत्र​

Answers

Answered by snehildhiman7
3

Answer:

__________

__________ (मित्र का पता)

प्रिय मित्र __________ (मित्र का नाम)

नमस्कार।

हम सब यहाँ कुशल मंगल हैं और आशा करता हूँ की आप सब वहां ठीक होंगे। कल ही तुम्हारा भेजा हुआ कोरियर प्राप्त हुआ। देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुमने मेरे जन्मदिन पर इतनी उपयोगी भेंट मुझे दी है।

मुझे बहुत अच्छा लगा कि मेरे मित्र को मेरा जन्मदिन स्मरण है और तुम्हारी यह भेंट मुझे हमेशा तुम्हारी याद दिलाती रहेगी।

अंकल आंटी को सादर प्रणाम और गोलू को प्यार।

धन्यवाद,

तुम्हारा मित्र

__________ (आपका नाम)

Answered by rajjanu18121982
1

Answer:

प्रिय मित्र अंशुमान,

नमस्कार।  

यहाँ पर हम सभी लोग कुशल से हैं और आशा करता हूँ कि तुम भी अपने परिवार के साथ सकुशल होगे। मित्र! परसों मेरी बारहवीं वर्षगांठ थी। इस अवसर पर मेरे पापा ने सभी सगे-सम्बन्धियों तथा मित्रों को भी आमंत्रित किया था।  

मित्र! इस शुभ अवसर पर तुम्हारे सिवा प्रायः सभी लोग आये थे। हम सभी तुम्हे बार-बार याद कर रहे थे। जन्मदिन का उत्सव खूब जोर-शोर से चल रहा था, तभी अचानक डाकिये की आवाज आयी। मैं निकलकर बाहर आया तो उसने मुझसे हस्ताक्षर कराकर एक छोटा सा पार्सल दिया। मैंने जैसे ही उस पार्सल को खोला तो उसमें से एक सुन्दर सी घड़ी निकली, जिसे तुमने उपहारस्वरूप भेजा था।  

प्रिय मित्र! मैं इस सुन्दर उपहार के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूँ। मैं तुम्हारे द्वारा भेजे गए इस उपहार का सदुपयोग करूँगा और इससे पूरा-पूरा लाभ उठाउंगा। अच्छा अब पत्र समाप्त करता हूँ। शेष शुभ-

                                                                                                                                   तुम्हारा प्रिय मित्र  

23 जनवरी, 2019

Explanation:

Similar questions