Hindi, asked by amrata113, 4 months ago

अपनेजन्मदिन के समयरोह पर लमत्र को आमांत्रत्रत करते हुए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by NishuKumari83
9

Answer:

प्रिय मित्र

सप्रेम नमस्ते।

तुम्हें यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता होगी कि मैं गत वर्षो की तरह अपना जन्म दिवस जन्मतिथि को मना रही हूँ। इस अवसर पर मैंने अपनी सभी सखियों को आमंत्रित किया है। मैं तुम्हें भी सस्नेह निमंत्रण भेज रही हूँ, आशा है तुम निराश नहीं करोगी अपितु इस खुशी के अवसर पर आकर इस शाम को रंगीन बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दोगी। तुम्हारे न आने पर यह शाम मुझे अधूरी-सी लगेगी।

तुम्हारी सखी,

नाम

Similar questions