अपने जन्मदिन पर अपने मित्र को निमंत्रण पत्र लिखो hindi letter
Answers
Answer:
९\१० गली नम्बर १५
दयारामपुर रोहतक
दिनांक - २७/१/२०१९
प्रिय मित्र सुरेंद्र
सप्रेम नमस्ते
आशा है तुम स्वस्थ एवं प्रसन्नचित होंगे | तुम्हे यह जानकर प्रसन्नता होगी कि अगले सप्ताह दिनांक -३/२/२०१९ को मेरा जन्मदिन है | इस अवसर पर मेरे माता पिता ने एक समारोह आयोजित किया है | मै तुम्हे इसमें भाग लेने के लिए अमांत्रित करता हूँ |समारोह सायं ६ बजे मेरे घर पर आयोजित किया जायेगा |
कार्यक्रम इस प्रकार है -
केक करने का समय - सायं ६:१५
सांस्कृतिक कार्यक्रम - सायं ७ से ८:३० बजे तक
भोज - रात्रि ९ बजे से
आशा है तुम समय से पहले ही उपस्थित हो जाओगे अपनी बहन को भी साथ लाना
तुम्हारा मित्र
xyz
Answer:
मित्र को जन्मदिन पर निमंत्रण पत्र
हम लम्बे समय से नहीं मिले। अगर तुम 17 जनवरी को मेरे जन्मदिन पर मेरे घर आओगे तो मुझे अत्यंत प्रसन्नता होगी। हम उस दिन एक पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। तुम मेरे सबसे प्रिय मित्र हो और मै अपनी पार्टी तुम्हारे बिना आयोजित करने के विषय में सोच भी नहीं सकता।