अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाना बाकी का भेद बताइए
Answers
Answer:
कर्नाटक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में, बोंडेल-मंगलुरु के पास उनके इलाके में 'प्लांट ए सैपलिंग ऑन योर बर्थडे' की पहल पर्यावरणविद् कृष्णप्पा के दंपति ने कुछ साल पहले शुरू की थी, और यह पहल चल रही है, क्योंकि कई बच्चों ने अपना जन्मदिन मनाया है हरित भूमि पर पौधे लगाकर l
धर्म देव झा, समालखा
परिवार में किसी का जन्मदिन हो या कोई उत्सव पौधा लगाने के बाद ही कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं। पौधों के बड़े होने तक उसके संरक्षण की जिम्मेदारी परिवार के सभी सदस्यों की होती है। बीडीपीओ दफ्तर के कनिष्ठ अभियंता लक्ष्मी नारायण कहते हैं कि घर में छोटे बच्चे का जन्मदिन होने पर घर के मुखिया की जिम्मेदारी पौधों की देखरेख करना होता है। वे दो सालों तक पौधों की सिंचाई से लेकर कटाई, निराई आदि कर संरक्षण करते हैं। फलदार पौधा लगाना इनका शौक है। दो दशक में वे चार सौ के करीब पौधे लगा चुके हैं।
स्थानीय खंड कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता लक्ष्मी नारायण कहते हैं कि वे अभी तक सोनीपत आइटीआइ और बीडीपीओ दफ्तर में सेवा दे चुके हैं। वहां उन्होंने दफ्तर परिसर को पार्क बना दिया है। अब समालखा दफ्तर स्थित पार्क को हराभरा रखने के लिए वे प्रयासरत है। बीते शुक्रवार को वे 53 वर्ष के हो गए हैं। जामुन और अमरूद का पेड़ लगाकर उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया है। पौधा लगाने के बाद वे उसमें जलाभिषेक अपने सीनियर से कराते हैं। कनिष्ठ कर्मचारी उनका हर काम में सहयोग करते हैं।
जीवन में पेड़ जरूर लगाएं
.
.
.
.