Social Sciences, asked by rnagwanshi7, 3 months ago

अपने जन्मदिन पर मित्रों को बुलाने के लिए क्या-क्या प्रोग्राम तैयार करोगे? सूची बनाइए​

Answers

Answered by s80304815
0

Answer:

बी – 618 ए

लोहिया नगर,

गाजियाबाद।

दिनांक – 3. 7. 2017

प्रिय वंदना,

सप्रेम नमस्ते।

तुम्हें यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता होगी कि मैं गत वर्षो की तरह अपना जन्म दिवस 25 जुलाई को मना रही हूँ। इस अवसर पर मैंने अपनी सभी सखियों को आमंत्रित किया है। मैं तुम्हें भी सस्नेह निमंत्रण भेज रही हूँ, आशा है तुम निराश नहीं करोगी अपितु इस खुशी के अवसर पर आकर इस शाम को रंगीन बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दोगी। तुम्हारे न आने पर यह शाम मुझे अधूरी-सी लगेगी।

तुम्हारी सखी,

Similar questions