Hindi, asked by vsanskar2858, 1 year ago

अपने जन्मदिन पर दिए गए उपहार के लिए चाचा जी को धन्यवाद लिखिए

Answers

Answered by yp601060
13
15 दिसम्बर ,2017
सेक्टर न0 -12, भिवानी
आदरणीय चाचा जी,
सप्रेम नमस्कार |
मुझे मेरे जन्मदिन का उपहार मिला| मुझे उसे देखकर बहुत खुशी हुई| उसमें मेरी मनपसंद घङी थी| मुझे यह देखकर बहुत ख़ुशी हुई कि आपको मेरा जन्मदिन याद था| उसे देखकर पिता जी बहुत खुश हुए | मैं आपको उपहार के लिये धन्यवाद देना चाहता/चाहती हूँ | मैं इसे हमेशा संभाल कर रखूँगा/रखूँगी| एक बार फ़िर से धन्यवाद| चाची जी को मेरा प्रणाम|
आपका /आपकी

Answered by Anonymous
19

Answer:

स्थान : पटना

दिनांक : 1 मार्च 2020

आदरणीय चाचा जी

सादर प्रणाम

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं आपको इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि मुझे मेरे जन्मदिन पर आपने एक उपहार दिया । इसके लिए आपको धन्यवाद । आपके उपहार में मेरे जरूरत की वस्तुएं थी । जब सभी लोगों ने आप का उपहार देखा तो वह सोचे कि किसी को उपहार देना चाहिए तो ऐसा । जिसमें कि उस व्यक्ति के जरूरत की वस्तुएं हो । जिससे वह अपनी जरूरत के सामानों का उपयोग कर सकें । आपके उपहार के लिए आपको धन्यवाद ।

आपका भतीजा

अमरजीत

Similar questions