Hindi, asked by lakshyabondriya1, 3 months ago

अपने जन्मदिवस पर मामा जी को बुलाने के लिए आलोक की ओर से एक निमंत्रण पत्र लिखिए।

Answers

Answered by MrNitinSaini
5

Answer:

2. अपने जन्मदिन पर मामा जी को बुलाने के लिए आलोक की ओर से एक निमंत्रण पत्र

Explanation:

अपने जन्मदिन पर मामा जी को बुलाने के लिए आलोक की ओर से एक निमंत्रण पत्र

सी-23, सेक्टर-31

नोएडा

दिनांक 10 अगस्त, 20XX

आदरणीय मामा जी सादर नमस्कार

पत्र लेखन

माता-पिता इस बार भी मेरा जन्मदिन बहुत धूम-धाम से मना रहे हैं। तुम्हारे प्रिय भोजन का इंतजाम करने के साथ-साथ संगीत का आयोजन भी किया है। खूब नाचेंगे और मजे करेंगे। सच मेरी खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है। हमारे पुराने और मेरे नए मित्र भी आ रहे हैं। इस अवसर पर तुम्हारा यहाँ होना बहुत जरूरी है। यदि इस खुशी के मौके पर तुम मेरे साथ होओगे, तो मजा दुगुना हो जाएगा। मुझे याद है कि पिछले वर्ष किन्हीं कारणों से तुम इस अवसर पर नहीं आ सके थे, तब भी तुम्हारी कमी बहुत खली थी, अब कोई बहाना नहीं चलेगा मित्र, क्योंकि तुम्हारा साथ पाकर तो मेरी खुशी एवं उत्साह दुगुना हो जाता है। कम-से-कम चार-पाँच दिन का समय लेकर आना हम खूब मजे करेंगे। दिल्ली दर्शन को भी चलेंगे। चाचा जी एवं चाची जी को मेरा चरण स्पर्श कहना अपने छोटे भाई को प्यार। तुम्हारी प्रतीक्षा में तुम्हारा अभिन्न मित्र

अ०व०स०

Similar questions
Math, 3 months ago