Hindi, asked by adityathakur236, 2 months ago

अपनी काॅलोनी के निवासियो को 'जल संरक्षण ' हेतु एक संदेश लिखिए ।​

Answers

Answered by rachanachauhan375
1

फरवरी 2021 में अपने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों से पानी बचाने की अपील की थी. जल शक्ति मंत्रालय ने ऐलान किया था कि वह 100 दिन का कैंपेन लॉन्च करेगा ताकि बारिश के पानी को संरक्षित किया जा सके. हालांकि मंत्रालय के कैंपेन के अलावा, सामूहिक और जिम्मेदारी भरे प्रयासों से ही पानी संरक्षित हो पाएगा. एक जिम्मेदार नागरिक होने के कारण हम सभी को पानी के संरक्षण में सहयोग देना चाहिए. पानी बचाने का पहला कदम शुरू होता है, उसे बर्बाद होने से रोकने से. यह बात बेहद उत्साहित करने वाली है कि देश के कई आवासीय परिसर विभिन्न तरीकों से पानी बचा रहे हैं.

Similar questions