अपनी कॉलोनी में गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम अधिकारी को पत्र लिखिए
Answers
Answer:
I will try to give you anser
Answer:
सेवा में,
जल आपूर्ति अधिकारी, नगर निगम, मुंगेर
विषय जल की समस्या के समाधान हेतु ।
महोदय,
मेरा नाम अंकित तिवारी है तथा में.... (अपना पता).... क्षेत्र का निवासी हूं जो वार्ड संख्या.... (वार्ड संख्या) लिखें).... के अंतर्गत आता है। महोदय, मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान अपने क्षेत्र में उत्पन्न पानी की समस्या की ओर केंद्रित करना चाहता हूं।
दरअसल, हमारे क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा स्थापित किए गए नल में कई दिनों से गंदा पानी उपलब्ध हो रहा है । जो काफी हद तक पीने योग्य नहीं है तथा इस गंदे पानी से अन्य कामों को संपन्न करने में दिक्कतें उत्पन्न हो रही है ।
महोदय, हमारे क्षेत्र से बड़े पैमाने पर इस नल का इस्तेमाल होता है, तथा दैनिक जीवन में पानी के प्रत्येक उपयोग का समुचित श्रेय इसी नल को जाता है। अतः इस नल के खराब होने से हमारे क्षेत्र में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
अतः श्रीमान से अनुरोध है, कि हमारे क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या के समाधान हेतु जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाए। इसके लिए हम क्षेत्रवासी आपके सदा आभारी रहेंगे। धन्यवाद !
दिनांक :
भवदीय अंकित तिवारी पता:
हस्ताक्षर :