अपनी काॅलनी में होनेवाले तीन दिवसीय व्यायाम -शिविर में शामिल होने के लिए काॅलनी की पत्रिका हेतु विज्ञापन तैयार कीजिएः-
Answers
सीकर. राजस्थान पत्रिका व मनसुख रणवां मनु स्मृति संस्थान की ओर से छात्राओं के लिए 15 दिवसीय योग शिविर की शुरुआत रविवार को पिपराली रोड स्थित ज्योति नगर में हुई। शिविर में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की छात्राएं शामिल हुई। जिन्हें पत्रिका 40 अंडर 40 अभियान (Patrika 40 Under 40) में शामिल अभिलाषा रणवां ने योग के विभिन्न आसन करवाए। योग से तन, मन व मष्तिष्क के लाभ भी बताए। करीब एक घंटे तक छात्राएं इस दौरान अनुलोम विलोम, कपाल भांति, भ्रामरी, पद्मासन सहित कई योग क्रियाएं करती नजर आई। रणवां ने बताया कि योग शिविर बिल्कुल निशुल्क है। जिसमें किसी भी शिक्षण संस्थान की छात्राएं शामिल हो सकती है। जिन्हें सुबह छह से सात बजे तक एक घंटे योगासन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। रणवां ने बताया कि योग शिविर का आयोजन कस्तूरबा बाल गृह, परमार्थ आश्रम व दशरथ मनोविकास संस्थान में भी किया जा रहा है। इनके अलावा भी कई जगह योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मनसुख रणवां मनु स्मृति संस्थान की अध्यक्ष दुर्गा देवी रणवां , पूनम, अनिता, साक्षी, सरिता, सुबीता, प्रेमलता आदि मौजूद रहे।