Hindi, asked by ansariashfak55261, 2 months ago

अपना काम स्वय करना चाहीए , इस विषय पर अपने विचार आठ से दस वाकयो में लिखिए |​

Answers

Answered by s1672mani6610
6

अपना काम स्वयं करें

अपना काम स्वयं करने से जहां काम में निखार आता है वहीं दूसरों पर निर्भरता नहीं रहती. अत: छोडि़ए दूसरों पर निर्भरता और हो जाइए तैयार अपना काम स्वयं करने को.

पुनीता सिंह |

अच्छी आदतें हमारे व्यक्तित्व को निखारने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. अच्छी आदतों से हमारे लाइफस्टाइल में लगातार निखार आता है. कैसी भी परिस्थितियां हों, अच्छी आदतों के कारण बुरे से बुरे समय में भी आप के अंदर एक आत्मविश्वास रहता है, जिस से जीवन के रास्ते खुद सहज होते चले जाते हैं. इन्हीं अच्छी आदतों में से एक है अपना काम स्वयं करने की आदत यानी परिश्रम और मेहनत से कभी भी पीछे न हटना. हर व्यक्ति चाहे किशोर ही क्यों न हों, में यह आदत वरदान है. किशोरावस्था से ही यदि अपना काम स्वयं करने की आदत खुद में विकसित कर लें, तो हर क्षेत्र में सफलता की उम्मीद रहेगी.

Similar questions