Hindi, asked by vedantmule345, 2 months ago

अपना काम स्वयं करना चाहिए' इस विषय पर अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by tiwarishiksha759
43

Answer:

अपना काम हमें स्वयं करना चाहिए क्योंकि यदि हम अपने कार्य दूसरों को दें तो वे उन कार्यों को खराब कर देते हैं पर हम जब स्वयं अपने कार्यों को करते हैं तो हम उसमें अपनी जी जान लगा देते हैं तथा उसे एकदम अच्छे से करते हैं यह मेरे विचार है क्यों हमें अपना काम स्वयं करना चाहिए ।

please mark me as brainliest if my answer is useful to anyone

Answered by Rameshjangid
1

Answer:

अपना काम हमें स्वयं करना चाहिए क्योंकि यदि हम अपने कार्य दूसरों को दें तो वे उन कार्यों को खराब कर देते हैं पर हम जब स्वयं अपने कार्यों को करते हैं तो हम उसमें अपनी जी जान लगा देते हैं तथा उसे एकदम अच्छे से करते हैं यह मेरे विचार है क्यों हमें अपना काम स्वयं करना चाहिए ।

Explanation:

Step : 1  अच्छी आदतें हमारे व्यक्तित्व को निखारने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. अच्छी आदतों से हमारे लाइफस्टाइल में लगातार निखार आता है. कैसी भी परिस्थितियां हों, अच्छी आदतों के कारण बुरे से बुरे समय में भी आप के अंदर एक आत्मविश्वास रहता है, जिस से जीवन के रास्ते खुद सहज होते चले जाते हैं. इन्हीं अच्छी आदतों में से एक है अपना काम स्वयं करने की आदत यानी परिश्रम और मेहनत से कभी भी पीछे न हटना. हर व्यक्ति चाहे किशोर ही क्यों न हों, में यह आदत वरदान है. किशोरावस्था से ही यदि अपना काम स्वयं करने की आदत खुद में विकसित कर लें, तो हर क्षेत्र में सफलता की उम्मीद रहेगी.

Step: 2 इंसान अपने हाथों से अपनी मेहनत, अपनी कर्मठता द्वारा सफलता के शिखर को छू सकता है. हाथ पर हाथ रखे बैठे रहने से आलसी व्यक्ति अपना जीवन बेकार कर लेता है. इसलिए बच्चों को अपने हाथों को हमेशा मजबूत बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए. किशोर जो भी काम करें, उस में दूसरे व्यक्ति की भूमिका कम से कम हो. किसी भी काम को छोटा या बड़ा न समझें. अपनी क्षमता को देखते हुए जो भी बन पड़े अपने काम को करते रहना चाहिए. धीरेधीरे काम की आदत में निखार और निपुणता का विकास होता चला जाएगा.

To learn more about similar questions visit:

https://brainly.in/question/39525136?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/48300778?referrer=searchResults

#SPJ3

Similar questions