Hindi, asked by answersJu, 10 days ago

अपने---------- की परंपरा को निभाना प्रत्येक संतान का कर्तव्य है।

अ कुल

ब कर्मो

स कूल

द किस्मत

परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करने हेतु सभी छात्रों को निश्चित --------दी जाती है।

अ अवसर

ब अपेक्षा

स अवधी

द अवधि

पुस्तकालय में सभी पुस्तकों को------- से लगा कर रखा जाता है।

अ क्रम

ब कर्म

स कपाट

द पथ

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प के साथ सभी रिक्त स्थानों की पूर्ति इस प्रकार होगी...

अपने ...कुल... की परंपरा को निभाना प्रत्येक संतान का कर्तव्य है।

परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करने हेतु सभी छात्रों को निश्चित ...अवधि.. दी जाती है।

 

पुस्तकालय में सभी पुस्तकों को ...क्रम... से लगा कर रखा जाता है।

 

✎...

कुल से तात्पर्य परिवार की वंश परंपरा से है। एक परिवार के अनेक पीढ़ियों के सदस्यों से है।

अवधि एक निश्चित समय काल को कहते हैं।

किसी वस्तु को पंक्तिबद्ध या निश्चित संयोजन में रखने को क्रम कहते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions