English, asked by s2184mandeep890, 9 months ago

अपनी कार्यपुस्तिका में जुर्माना माफ़ करने के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्राथरना पत्र लिखिए​

Answers

Answered by probaudh
0

सेवा में

प्रधान अध्यापक जी

राजकीय उच्च विद्यालय,

नई दिल्ली।

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन यह है में आपके विधालय में आठवी कक्षा का छात्र हूँ। सर वीरवार को हमारी कक्षा की हिंदी की कार्यपुस्तिका नहीं ला पाया उस दिन में विद्यालय आ रहा था की अचानक से मेरे पैर में चोट लग गयी जिसके कारण से में विधालय में उपस्थित नही हो सका जिसके कारण मेरे अध्यापक ने मेरे ऊपर 100 पैसे का कार्यपुस्तिका जुर्माना लगा दिया है। मैं यह कार्यपुस्तिका जुर्माना देने में असमर्थ हूँ। आपसे निवेदन है कि कृपया करके मेरा कार्यपुस्तिका जुर्माना माफ़ कर दें। आपकी बहुत मेहरबानी होगी। मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

शिवम् अत्री,

कक्षा आठवीं,

रोल नम्बर 13,

तिथि: 1 जनवरी 2020

Similar questions