अपने किसी एक साहसिक कार्य को याद करते हुए एक डायरी लिखे।
Answers
Answer:
6 जुलाई 1942 को एना फ़्रैंक को एक डायरी मिली, लेकिन एक महीने के भीतर ही उन्हें, उनके पिता ओटो, मां एडिथ और बड़ी बहन को एम्स्टर्डम के एक गुप्त स्थान पर छिपने के लिए बाध्य होना पड़ा.
ये वही डायरी थी जो एना की मौत और द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हुई. यु्द्ध (1939-1945) के दौरान नाज़ियों के यहूदियों पर किए गए अत्याचारों और जनसंहार का भी यह एक अहम दस्तावेज़़ है.
जब एना का परिवार एम्सटर्डम पहुँचा तो उनके साथ एक अन्य यहूदी परिवार रहने आया. इसमें हरमन (ओटो के साथी), ऑगस्ट वान पेल्स और उनका बेटा पीटर, फ्रिट्ज पेफर (वान पेल्स के दांतों के डाक्टर) थे.
ये सभी आठ लोग दो वर्ष और एक महीना तक (अगस्त 1944 तक) छिपे रहे जब इनके बारे में नाज़ियों को जानकारी मिल गई और उनको जबरन वहां से निकालकर यहूदियों के लिए बनाए गए यातना शिविरों में भेज दिया गया.
Explanation:
- plz follow me..........
Answer:
it's your personal
you have to write it yourself.
writing diary with own effort is better aa it will help you to improve your grammar.
hope you will understand