Hindi, asked by chitrasawarkar03, 2 months ago

अपने किसी प्रिय कलाकार से काल्पनिक भेंटवार्ता/साक्षात्कार लिखिए।

Answers

Answered by kamalakonni
0

Answer:

I don't know hindi

Explanation:

only telugu and english

Answered by kataria1947
0

Answer:

टॉम ऑल्टर: सचिन तुम अब इंटरव्यू देते-देते और लोगों के सवालों से थक चुके होगे?

सचिन: नहीं मुझे लगता है कि ये सिर्फ शुरुआत है.

ऑल्टर: अगर तुम वेस्टइंडीज जाने के लिए चुने गए, तुम इस बारे में खुश होगे या तुम कुछ साल इंतजार करना चाहते हो?

सचिन: बिल्कुल मैं खुश होऊंगा.

ऑल्टर: बहुत सारे लोग कहते हैं कि मार्शल और एंब्रोस बहुत तेज गेंदबाज हैं और इस उम्र में उनकी गेंदें फेस करने में दिक्कत आ सकती है. तुम्हें क्या लगता है?

सचिन: नहीं मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी मार्शल को फेस करने में.

ऑल्टर: तुम्हें तेज गेंदबाजों को खेलना ज्यादा पसंद है?

सचिन: हां हमेशा मुझे तेज गेंदबाजों को खेलना पसंद है.

ऑल्टर: इसकी वजह?

सचिन: मुझे तेज गेंदबाजों को खेलना पसंद है क्योंकि गेंद सीधी बैट पर आती है.

ऑल्टर: तुम अपने स्कूल मैचों में गेंदबाजी भी करते हो ना?

सचिन: हां

ऑल्टर: कौन सी गेंदबाजी?

सचिन: सिर्फ मीडियम पेस

ऑल्टर: रणजी ट्रॉफी में भी गेंदबाजी जारी रखना चाहोगे?

सचिन: हां थोड़े समय के लिए मैं गेंदबाजी किया करूंगा. छोटे स्पेल में.

ऑल्टर: CCI नेट प्रैक्टिस में कपिल देव ने भी तुम्हें गेंद फेंकी थी. कैसा रहा?

सचिन: यह भी बहुत अच्छा रहा.

ऑल्टर: उनके आउटस्विंग और इनस्विंग से कोई दिक्कत नहीं हुई?

सचिन: नहीं मुझे कोई दिक्कत नहीं है.

ऑल्टर: क्रिकेट का कौन सा फॉरमैट का गेम पसंद है? (वीडियो में यह सवाल मौजूद नहीं है)

सचिन: नहीं मैं सारे गेम पसंद करता हूं. वनडे, थ्री इनिंग, 5 डे.

ऑल्टर: क्या तुम हमेशा क्रिकेट प्लेयर बनना चाहते थे या किसी और खेल में भी हाथ आजमाया?

सचिन (मीठी मुस्कान के साथ): नहीं बस क्रिकेट ही खेलना है

Similar questions