Hindi, asked by rituk5178, 10 months ago

अपने किसी यात्रा का वर्णन अपने शब्दो में कीजिए​

Answers

Answered by Rameshjangid
1

मेरी हरिद्वार की यात्रा का वर्णन :-

हरिद्वार से लगभग कुछ ही दूरी पर बदरीनाथ, केदारनाथ ,गंगोत्री ,यमुनोत्री के पवित्र धाम भी है। हमारी यात्रा बहुत ही रोमांचक वह यादगार रही हमने घूमने का मजा भी लिया और हमारी तीर्थयात्रा भी हो गई यहां हमें प्रकृति की सुंदरता देखने को मिली। इन तीर्थ स्थलों की यात्रा कर हमें बहुत ही आनंद आया और शांति भी मिले।

हरिद्वार की यात्रा करते समय वहां के वातावरण को देखना और अनुभव करना बहुत ही अच्छा लगा। हरिद्वार की हरियाली देखकर और वहां के लोगों के साथ बातें करके आनंद ही आ गया।

मैं अपने परिवार के साथ हरिद्वार घूमने गया हरिद्वार के साथ मैंने और भी बहुत से तीर्थ स्थलों को देखा।

यह यात्रा हमने 3 दिनों तक की तीन दिनों में हम होटल में रूम ले कर रहे। यात्रा से लौटते समय अच्छा तो नहीं लग रहा था परंतु यात्रा करते समय रास्तों का आनंद लेना बहुत ही अच्छा लग रहा था। घर लौटते समय हम सभी के हृदय बहुत ही प्रसन्न और शांत थे।

For more questions

https://brainly.in/question/3745729

https://brainly.in/question/10098004

#SPJ1

Similar questions